Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करीब एक सप्ताह के विश्राम के बाद आगामी तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पहुंचेगी और फिर तीन दिनों तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से होते हुए छह जनवरी को हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में दाखिल होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा 12 जनवरी को पंजाब (Punjab) में प्रवेश करेगी, जहां से उसे फिर जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) जाना है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में यह यात्रा तीन जनवरी को सुबह कश्मीरी गेट के निकट से होते हुए गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी पहुंचेगी और इस तरह से वह देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ तीन से पांच जनवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी. इस दौरान दौरान राहुल गांधी और अन्य ‘भारत यात्री’ गाजियाबाद, बागपत, शामली और कैराना में पदयात्रा करेंगे. इसके बाद वे हरियाणा के पानीपत में दाखिल होंगे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार हरियाणा के पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला होते हुए यह यात्रा 12 जनवरी को पंजाब में दाखिल होगी. कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है.
7 सितंबर को शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी. यह अब तक 10 राज्यों में पहुंच चुकी है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं. भारत जोड़ो यात्रा को पूरी करने के लिए राहुल गांधी को अब सिर्फ 570 किमी का सफर तय करना है. राहुल गांधी इस दौरान तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से गुजरेंगे. इस तरह कुल 150 दिन में भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों में 3 हजार 570 किमी की दूरी पैदल तय कर लेगी.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव हुआ दिलचस्प, इन तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन