Rahul Gandhi Will Visit Golden Temple: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 10 जनवरी यानी मंगलवार को पंजाब (Punjab) में प्रवेश कर जाएगी. राहुल गांधी पंजाब के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करेंगे. इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) तक यात्रा पूरी करेंगे. सुबह 11 बजे तक अंबाला का सफर पूरा होगा. इसके बाद 11.15 बजे स्पेशल एयरक्राफ्ट से राहुल गांधी अमृतसर (Amritsar) जाएंगे. 12 बजे के बाद स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे. वहीं शाम 4 बजे तक वापस अंबाला लैंड करेंगे.


राहुल गांधी इसके बाद 11 जनवरी की सुबह दिल्ली-अमृतसर एनएच-1 पर शंभु बॉर्डर से पंजाब में प्रवेश करेंगे. पहले रात राहुल गांधी सरहिंद में रुकेंगे. ऐसा शायद इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि राहुल गांधी की यात्रा में अमृतसर का रूट नहीं है. यात्रा जालंधर से आदमपुर होते हुए पठानकोट की तरफ से जम्मू-कश्मीर जाएग. लिहाजा पंजाब में कोई भी सियासी सफर स्वर्ण मंदिर के बिना पूरा नहीं होता, इसलिए राहुल गांधी ने पंजाब में यात्रा शुरू करने से पहले स्वर्ण मंदिर जाने का फैसला किया.


इन राज्यों से गुजर चुकी है भारत जोड़ो यात्रा


सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को राहुल गांधी की ओर से श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समाप्त होगी. भारत जोड़ो यात्रा सात दिनों तक पंजाब से होकर गुजरेगी और आखिरी दिन माधोपुर से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होने से पहले पठानकोट में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. भारत जोड़ो यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरी है.


ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब के सुनाम में पांच प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत, कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे