Junaid-Nasir Murder Case: हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) में राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) के दो युवकों के बोलेरो में कंकाल मिलने के मामले में आरोपी बनाए जा रहे बजरंग दल (Bajrang Dal) के सदस्य मोनू मानेसर (Monu Manesar) का बयान सामने आया है. मोनू ने कहा है, "मेरी टीम और मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. उसने कहा कि पुलिस को असली दोषियों का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिए."


बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर ने आगे कहा, "इस मामले में घसीटकर हमारी संस्था को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. उसने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी दावे फैलाए जा रहे हैं, वह बिल्कुल गलत हैं."


'मैं घटना के वक्त होटल में था, मेरे पास फुटेज'


मोनू ने दावा किया कि जब यह घटना हुई, तब वह गुरुग्राम के एक होटल में था और उसके पास इसकी फुटेज भी है. मोनू  ने कहा, "मैं उन दोनों पीड़ितों को नहीं जानता था और मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ. दोषियों के बारे में पता लगाने के लिए हम अपनी तरफ से भी इस घटना को देख रहे हैं."






ओवैसी का आरोप- मोनू को बीजेपी का संरक्षण प्राप्त 


इससे पहले एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया था कि घटना में जिस एस शख्स मोनू का नाम सामने आ रहा है, उसे हरियाणा में बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त है. ओवैसी ने कहा, 'मैं हरियाणा में एक संगठित गिरोह की ओर से जुनैद और नासिर की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. घटना में आरोपी मोनू को हरियाणा में बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त है. वे इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. क्या पीएम और गृह मंत्री इस घटना पर बोलेंगे?"


मृतकों के परिजनों ने लगाया हैं ये आरोप


आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को बोलेरो में दो कंकाल मिले थे. पुलिस की छानबीन में सामने आया था कि ये दोनों कंकाल भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर के हैं. दोनों के परिजनों ने उनके अपहरण और उनकी मारपीट कर उन्हें जिंदा जलाकर मारने के आरोप लगाए हैं. वहीं इस घटना को गो-तस्करी से जोड़कर देखा जा  रहा है.


ये भी पढ़ें- Junaid Nasir Murder Case: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'ये घटना संकेत देती है कि हरियाणा में...'