MLA Aftab Ahmed On Junaid-Nasir Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के पहाड़ी कस्बे के घाटमीका (Ghatmeeka) गांव के दो युवकों को हरियाणा (Haryana) के भिवानी जिला में जलाकर मारने का मामला गरमाया हुआ है. इस मामले को हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में भी उठाया जाएगा. सोमवार को हरियाणा विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष आफताब अहमद घाटमीका गांव में पहुंचे. इसके बाद मृतक नासिर और जुनैद के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया.


शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हरियाणा विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष आफताब अहमद और विधायक मोहम्मद इलियास आए थे. उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि हरियाणा की विधानसभा में नासिर और जुनैद की हत्या के मामले को उठाया जाएगा. दोनों नेताओं ने वारदात की निंदा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और पुलिस इस घटना की जिम्मेदार है. हरियाणा विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष आफताब अहमद ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनको फांसी की सजा दी जाने की मांग की है.



आफताब अहमद ने और क्या कहा?


आफताब अहमद ने कहा, "घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. इसमें हरियाणा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. जब उसके संज्ञान में यह मामला आ गया था तो उन्हें कार्यवाई करनी चाहिए थी और इन बच्चों की जान बच सकती थी. दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती थी, लेकिन अपनी जिम्मेदारी से बचकर इस अपराध को होने के लिए हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस पूरी तरीके से जिम्मेदार है."


उन्होंने आग कहा, "इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे. 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू होगा और हमारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और विधायकों ने प्रेस के माध्यम से इस घटना की निंदा की है. हरियाणा सरकार से मांग की है कf इस घटना के जो भी अधिकारी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें- Bhiwani Murder: आरोपी श्रीकांत की मां का आरोप- 'पुलिस ने गर्भवती बहू के पेट पर मारी लात, मृत पैदा हुआ बच्चा'