Nasir-Junaid Murder Case: हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) में राजस्थान (Rajasthan) के दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जला देने के मामले की जांच जारी है. इस बीच राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने हरियाणा के जींद (Jind) जिले से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया है. वारदात के बाद यह गाड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. यही गाड़ी नूंह जिले के गांव शेखपुर में घटित घटना में भी देखी गई थी, जिसका बाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
कहा जा रहा है कि इस गाड़ी में गौ रक्षकों को देखा गया था. साथ ही यह स्कॉर्पियो गाड़ी पंचायत विभाग के नाम पर पंजीकृत है. शनिवार को इस मामले पर नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा है कि राजस्थान पुलिस की ओर से भिवानी मामले की जांच के बाद शेखपुर की घटना की भी जांच की जाएगी. जांच में मिले सबूतों के आधार पर संबंधित मामले में नियम अनुसार उचित कार्रवाई होगी.
क्षेत्र में फिलहाल शांति: वरुण सिंगला
वहीं उन्होंने मरोड़ा में गौ रक्षकों के परिजनों के बयान पर राजस्थान पुलिस पर किए गए मुकदमे के संबंध में बताया कि इस मामले में एक एसआईटी गठित की गई है. सभी जरूरी दस्तावेजों के आधार पर राजस्थान पुलिस से भी पूछताछ की जाएगी. दोनों राज्यों की पुलिस समन्वय से मामले की जांच कर रही है. जांच के मुताबिक उचित कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि क्षेत्र में फिलहाल शांति है. गौ रक्षक परिवार की शिकायत पर नियम अनुसार ही मुकदमा दर्ज किया गया है.
स्कॉर्पियो गाड़ी में खून के निशान के लिए गए हैं नमूने
गौरतलब है कि बीते दिनों राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के जींद में छापेमारी की और एक गौशाला से गाड़ी बरामद की थी. कथित तौर पर यह वही गाड़ी थी, जिसमें जुनैद और नासिर को पीटे जाने के बाद भिवानी ले जाया गया था. पुलिस के मुताबिक गाड़ी की सीट पर खून के निशान भी मिले हैं. अधिकारियों ने बताया था कि बोलेरो वाहन में मिले दोनों कंकालों और बरामद स्कॉर्पियो वाहन पर खून के निशान के नमूने एकत्र किए गए थे. एकत्रित सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- REET Paper Leak गिरोह के 2 मास्टमाइंड समेत 37 पर FIR, पूछताछ के बाद जोधपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा