Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच कांग्रेस भी अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी के संकेत दिख रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा अपनी अलग-अलग यात्राएं निकाल रहे हैं. हालांकि राज्य के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि सभी कांग्रेस को ही मजबूत कर रहे हैं.
'हरियाणा तक' से बातचीत में जब भूपिंदर हुड्डा से सवाल किया गया कि एक ओर दीपेन्द्र हु़ड्डा यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी ओर कुमारी शैलजा यात्रा निकाल रही हैं, उनकी यात्रा के पोस्टर्स में प्रदेश अध्यक्ष की फोटो नहीं है? इस पर पूर्व सीएम ने कहा, ''वो कांग्रेस के लिए ही काम कर रहे हैं. .''
हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी- हुड्डा
उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस में कोई गुटबंदी नहीं है. सभी कांग्रेस को ही मजबूत कर रहे हैं. मैंने तो दावा एक बात का कर रखा है कि कि 36 विरादरी ये मन बना चुकी है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. राज्य में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार आएगी.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का कैसा रहा प्रदर्शन
हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में पूरी तरह से जुटी है. इससे पहले हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई, वहीं पांच सीट बीजेपी के खाते में गई. इस चुनाव में यहां बीजेपी को 5 सीटों का नुकसान हुआ.
लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है. हालांकि पार्टी में फूट की आशंका भी सता रही है. ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व के लिए ये एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 'भगवान अरविंद केजरीवाल के...', AAP की रैली में बोलीं सुनीता केजरीवाल