Bhupinder Singh Hooda BJP-JJP Govt: हरियाणा (Haryana) में सत्तारूढ़ बीजेपी-जजपा (BJP-JJP) गठबंधन सरकार को सभी मोर्चों पर विफल करार देते हुए कांग्रेस (Congress) नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने रविवार को कहा कि राज्य पर शासन करने के लिए कांग्रेस एकमात्र व्यवहार्य विकल्प है. हुड्डा ने कहा कि लोग अगले साल चुनाव में ‘‘नॉन-परफॉर्मिंग’’ बीजेपी-जजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. कांग्रेस सरकार ने दावा किया कि लोग कांग्रेस को एकमात्र व्यवहार्य विकल्प के रूप में देखते हैं. कांग्रेस प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल है.


हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा यहां आयोजित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ बैठक के तहत एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में, उन्होंने पार्टी के कल्याण एजेंडे का उल्लेख किया और दावा किया कि पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान के साथ मिलकर तय किया है कि इस साल के अंत तक वे राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से किया ये दावा
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस’ पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने भारत को वैश्विक आईटी महाशक्ति के रूप में विकसित करने में दिवंगत नेता के योगदान को याद किया. हुड्डा ने लोगों से वादा किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो 6,000 रुपये प्रति माह (वर्तमान से लगभग दोगुना) की वृद्धावस्था पेंशन, प्रति परिवार 500 रुपये की दर से गैस सिलेंडर और दलित और उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को छह लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा और कारीगरों को पांच प्रतिशत से कम ब्याज पर ऋण मिलेगा.


राज्य सरकार पर बोला हमला
हुड्डा ने कहा, ‘‘हम युवाओं को दो लाख स्थायी नौकरियां देंगे और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. हम न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देंगे. हम गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे.’’हुड्डा ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य को कई विकासात्मक मापदंडों पर पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘2014 में जब बीजेपी सरकार में आई तो हरियाणा देशभर में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था और रोजगार सृजन में नंबर एक था. अब यह महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्ज में नंबर एक पर पहुंच गया है. महंगाई आसमान छू रही है.’’ 


हुड्डा ने बीजेपी-जजपा सरकार को दी ये चुनौती
उन्होंने दावा किया, ‘‘आज हर वर्ग इस सरकार से तंग आ चुका है, जिसमें युवा, कर्मचारी, किसान, महिलाएं और अन्य वर्ग शामिल हैं.'' हुड्डा ने बीजेपी-जजपा सरकार को चुनौती दी कि वह एक भी नया काम गिनाए जिसे उसने किया है. हुड्डा ने कहा कि अगर मौजूदा बीजेपी-जजपा सरकार ने एक भी नया काम किया है तो उन्हें लोगों को बताना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तो दूर, यह सरकार हिसार में घरेलू हवाई अड्डा भी शुरू नहीं कर सकी है. राज्य कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने कहा कि हरियाणा में ‘‘कांग्रेस लहर’’ चल रही है और अगले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जजपा गठबंधन की सीट संख्या इकाई में सिमटकर रह जाएगी. 


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बीजेपी को घेरा
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने लोगों से झूठे वादे करते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी, हर साल दो करोड़ नौकरियां पैदा की जाएंगी और 100 दिनों में महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा. इस अवसर पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि ‘‘इस सरकार की चार प्रमुख उपलब्धियां बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, भ्रष्टाचार और अहंकार है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार ने पिछले साढ़े नौ साल में हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया है. जो हरियाणा वर्ष 2014 तक विकास दर के मामले में नंबर एक पर था, वह अब 17वें स्थान पर है.’’ दीपेंद्र ने कहा, ‘‘इस सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर एक बना दिया. हर घर में युवा बेरोजगार हैं. बेरोजगारी के कारण युवा नशे के चंगुल में फंस रहे हैं.


CWC List: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की CWC में एंट्री, खरगे ने किया ऐलान