Bharat Jodo Yatra haryana: देश में हरियाणा एक मात्र ऐसा राज्य है ​जहां से भारत यात्रा दूसरी बार गुजर रही है. यह इस बात के संकेत भी हैं कि कांग्रेस 2024 में बीजेपी (BJP) को चुनावी मात देने की रणनीति पर अभी से हरियाणा में काम कर रही है. खुद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दूसरे राज्यों की तुलना में हरियाणा (Haryana) में ज्यादा सक्रियता के साथ भारत यात्रा में शिरकत करते दिखाई दे रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता भी हर जिले में उनका स्वागत अलग-अलग अंदाज में करते नजर  आ रहे हैं. बता दें कि सितंबर-अक्टूबर 2024 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव होना है. 


इस बीच भारत जोड़ो यात्रा के फायदे गिनाते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda ) ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यात्रा हरियाणा के लोकल मुद्दे को उठाने में कामयाब रही. बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेशक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश राजनीतक नहीं है, लेकिन ये पूरे देश में भाईचारे का संदेश देने के लिए निकाली जा रही है. ये यात्रा स्थानीय मुद्दों को जनता के बीच उठाने में बेहद कामयाब साबित हुई है. राज्य में तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिनसे लोग परेशान हैं. भारत जोड़ो यात्रा उन सभी परेशानियों को उठाने का एक मंच साबित हुआ है.


किसानों में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा 
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रदेश के तमाम संगठनों ने अपनी बात खुलकर रखी है. सोमवार को कुछ किसान संगठन भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कर उनके सामने अपना पक्ष रखा है. कांग्रेस किसानों की इन समस्याओं और मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी. केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. लोग प्रखर होकर अपने मुद्दों को उठा रहे हैं.


बीजेपी की फूट डालो की राजनीति को करेंगे नाकाम
हरियाणा की राजनीति में पार्टी की ओर से फ्री हैंड ले चुके भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा अंबाला में लोगों में भाईचारे का संदेश देगी. यात्रा पंजाब होते हुए कश्मीर जाएगी. आजादी के समय देश को एकजुट करने के लिए महात्मा गांधी का भी यही लक्ष्य था जोकि आज के राजनीतक युग में एक मिसाल है. आज की राजनीति जनता को धर्म और जाति के नाम पर आपस में तोड़ने की हो रही है.


वहीं, राहुल गांधी ने भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ये कहा कि यात्रा से फायदा क्या मिला या क्या बदलाव आया, ये यात्रा के बाद ही निकल कर सामने आएगा. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस चुनावी वर्ष-2024 के लिए हरियाणा में सियासी बिसात भी बिछा रही है. यही कारण है कि हरियाणा में यात्रा का रूट मैप बहुत ही रणनीतिक तरीके से तैयार किया गया है. यात्रा का फोकस उन क्षेत्रों पर रखा गया है जो कभी कांग्रेस का गढ़ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से कमजोर स्थिति में है. हरियाणा पूरे भारत में एक मात्र ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दूसरी बार चल रही है.


 यह भी पढ़ें: Haryana weather Today: हरियाणा में ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप जारी, महेन्द्रगढ़ में पारा पहुंचा 2.1 डिग्री सेल्सियस