'इसी से अंदाजा लगा लीजिए...', हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा दावा
Haryana Assembly Elections: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. ऐसा उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए कहा है.
Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि सत्तारूढ़ बीजेपी का उसमें सफाया हो जाएगा. उन्होंने यह बात लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए कही है जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पांच-पांच सीटें जीती हैं. भूपेंद्र हुड्डा ने ये बातें अंबाला में कही जहां वह कार्य़कर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "पिछली बार हमारी लोकसभा में एक भी सीट नहीं थी और विधानसभा में 31 सीट आई थी तो इसी से इस बार का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस बार विधानसभा में हरियाणा में बीजेपी साफ हो जाएगी.''
#WATCH | Ambala: Former Haryana Chief Minister and Congress leader Bhupendra Singh Hooda says, "Last time we did not have a single seat in the Lok Sabha but we got 31 seats in the Assembly elections. This time BJP's was halved in the Lok Sabha elections and it will be wiped out… pic.twitter.com/vLB8PXlXol
— ANI (@ANI) June 23, 2024
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हुड्डा ने दिया यह निर्देश
हुड्डा ने यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि अब घर नहीं बैठना है, जनता की सरकार बनाने के लिए जनता के बीच रहना होगा. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीत ली थीं जबकि कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी. हरियाणा में इस बार कांग्रेस ने न केवल खाता खोला बल्कि पांच सीटें जीत लीं.
2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की घटी थी सीट
2019 में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं और उसने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. बीजेपी को 36.49 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी को 2014 के चुनाव के मुकाबले सात सीटों का नुकसान हुआ था. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी से उसका गठबंधन टूट गया. वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं. उसे कुल 28.08 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ था.
बीजेपी और कांग्रेस ने जीती हैं ये सीटें
वहीं, लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने वापसी करते हुए अंबाला, सिरसा, हिसार, सोनीपत और रोहतक सीट जीती है जबकि बीजेपी ने कुरुक्षेत्र, करनाल, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद सीट अपने नाम की है. यहां तक कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी रोहतक से चुनाव जीत गए हैं.
ये भी पढ़ें- NEET UG Re-Exam: एग्जामिनर करते रहे इंतजार, चंडीगढ़ में NEET UG का री-एग्जाम देने एक भी बच्चा नहीं पहुंचा