(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'... तो दे देंगे JJP को समर्थन', राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान
Haryana News: हरियाणा में राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी के बीच सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. अब भूपेंद्र हुड्डा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.
Haryana News: हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा की सीट को लेकर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. इस सीट को लेकर कांग्रेस और जेजेपी आमने सामने हैं. वहीं इस सियासी रस्साकश्शी के बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है.
हरियाणा के चरखी दादरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "अगर जेजेपी अपने सभी 10 विधायकों का समर्थन देती है, तो हम उन्हें राज्यसभा सांसद के लिए समर्थन देंगे."
Charkhi Dadri, Haryana: "If JJP gives support of all its 10 MLAs, then we will support them for Rajya Sabha MP," says Congress leader Bhupinder Singh Hooda pic.twitter.com/BPaCdw4ZOs
— IANS (@ians_india) July 8, 2024
इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया था कि भूपेंद्र हुड्डा की बीजेपी से सांठगांठ है और उन्हीं के इशारों के तहत राज्यसभा में अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है. दुष्यंत चौटाला ने कि हरियाणा की जनता राज्यसभा में खाली हुई सीट पर बीजेपी को हारते हुए देखना चाहती है लेकिन भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के इशारे पर चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं.
चौटाला ने आगे कहा कि चुनाव में जीत और हार अलग बात है लेकिन बिना चुनाव लड़े हार स्वीकार कर लेना वो भी ऐसी स्थिति में जब पूरा विपक्ष कांग्रेस को समर्थन देने को राजी है.
वहीं हाल ही में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि अगर जेजेपी के विधायक उन्हें समर्थन दे दें तो हम अपना प्रत्याशी खड़ा करने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को उन्हें आश्वस्त करना चाहिए कि उनके दस विधायक कांग्रेस को समर्थन देंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव जीत गए. जिसके बाद हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई, जिसपर चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें
'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की हरियाणा में शुरुआत, मंत्री संजय सिंह ने किया ये बड़ा ऐलान