Bhupinder Singh Honey के सीने में हुई दर्द की शिकायत, कपूरथला के हॉस्पिटल में ले जाया गया
Punjab News: भूपिंदर सिंह हनी चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे हैं और अवैध रेत खनन के मामले में हिरासत में हैं. डॉक्टर्स ने हालांकि हनी की बीमारी को गंभीर नहीं बताया है.
Punjab News: अवैध रेत खनन के मामले में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी हिरासत में हैं. कपूरथला (Kapurthala) जेल में भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) की तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आई है. हनी को इसके बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर्स ने हनी को दवाई दी और कहा है कि इन्हें एडमिट करने की कोई जरूरत नहीं है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक हनी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. डॉक्टर्स ने कहा, ''हनी के सीने में दर्द था. इसी वजह से उन्हें हॉस्पिटल लाया गया था. हनी के सभी टेस्ट कर लिए गए हैं. टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं और डॉक्टर्स को लगता है कि एडमिट करने की कोई जरूरत नहीं है. फिलहाल हनी को दर्द की दवाई दे दी गई है.''
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध रेत खनन के मामले में हनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में ईडी को 10 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे. सिर्फ हनी के ठिकानों से 8 करोड़ रुपये ईडी को मिले थे. ईडी ने पिछले महीने हनी को हिरासत में लिया था.
चन्नी की ओर से किया गया यह दावा
ईडी का दावा है कि हनी अपना गुनाह कबूल कर चुका है. ईडी ने बयान जारी कर कहा था, ''भूपिंदर सिंह हनी अवैध रेत खनन में शामिल रहा है. हनी ने यह स्वीकार किया है कि वह अवैध रेत खनन का कारोबार करता था और यह पैसा उसने उसी कारोबार से हासिल किया है.''
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान हनी का अवैध रेत खनन में शामिल होना बड़ा मुद्दा बना था. हालांकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से कहा गया है कि उनका हनी के कारोबार के साथ कोई संबंध नहीं है. चन्नी का कहना है कि हनी के मामले में कानून को अपना काम करना चाहिए.
Punjab News: चुनाव नतीजों के दिन पंजाब में रहेंगे अजय माकन, जानें कांग्रेस ने क्यों लिया है यह फैसला