Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रविवार (7 जुलाई) को कहा कि अगर उनकी पार्टी आगामी राज्य विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह गुरुग्राम से मानेसर तक मेट्रो लाइन का विस्तार करेगी. वह गुड़गांव संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.


इस सीट पर कांग्रेस के राज बब्बर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के राव इंद्रजीत सिंह ने जीत हासिल की है. हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने ही दिल्ली मेट्रो सेवा को हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक लाने का ऐतिहासिक काम किया है.


कांग्रेस के आते ही शुरू होगा मेट्रो का काम
उन्होंने दावा किया कि राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद इस सेवा को अन्य भागों में विस्तारित करने का काम बंद कर दिया गया. ऐसे में  कांग्रेस के सत्ता में आने पर मेट्रो लाइन का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि जिस गुरुग्राम को कांग्रेस ग्लोबल सिटी के रूप में विकसित कर रही थी, उसे बीजेपी ने कूड़े के ढेर, ट्रैफिक और सीवरेज जाम की भेंट चढ़ा दिया है.


पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर अपराध का सफाया किया जाएगा और प्रदेश में फिर से निवेश का माहौल बनाकर रोजगार सृजन होग. हमारी सरकार में बुजुर्गों को छह हजार पेंशन और कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जाएगा. महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा.


उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए खाली पड़े दो लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा. हुड्डा ने लोकसभा चुनाव में भारी मात्रा में कांग्रेस को वोट देने के लिए गुरुग्राम की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही उम्मीद जताई कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को और ज्यादा समर्थन मिलेगा और गुरुग्राम की चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी.


इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज बब्बर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज और विधानसभा में उप-नेता आफताब अहमद समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.



ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में INLD-BSP करेंगी गठबंधन, सीट शेयरिंग को लेकर बनाया ये प्लान