Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव गोरिया की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीता है. वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनु भाकर को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में रवाना होने से पहले मनु भाकर ने उनसे भेंट कर कहा था कि वह पदक जरूर लेकर लौटेगी. अभी मनु भाकर के और भी इवेंट बाकी हैं और उनसे ओर भी पदक की उम्मीद है. हरियाणा से दूसरे खेलों के लिए गए खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और पदक लेकर लौटेंगे.


हरियाणा पहले नंबर पर रहा था ओलंपिक में
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान बनाई गई खेल नीति का परिणाम है कि हरियाणा के खिलाड़ी अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी सरकार में कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में हरियाणा पहले नंबर पर रहा था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दौरान 'पदक लाओ पद पाओ' की नीति खिलाड़ियों के लिए बनाई गई थी और कई खिलाड़ियों को अच्छे पदों पर नौकरी भी दी थी.


उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार नॉन परफॉर्मिंग है. यह सरकार ना तो यह प्रदेश में विकास कर रही है और ना ही कुछ खिलाड़ियों के लिए कर रही है. गांव में स्टेडियम की हालत खस्ता है और खिलाड़ियों को सुविधा की कमी है.


'अच्छा बजट आवंटित करे खेलो इंडिया के लिए'
खेलो इंडिया में केंद्र सरकार द्वारा कम बजट दिए जाने पर हुड्डा ने निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट खिलाड़ियों के लिए नाकाफी है. मोदी सरकार को चाहिए कि हरियाणा को खेलो इंडिया के लिए अच्छा बजट आवंटित करे. हरियाणा को अच्छा बजट देना चाहिए ताकि खेल क्षेत्र में और ज्यादा बच्चे आगे निकल पाए.


'हरियाणा मांगे हिसाब' पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. कांग्रेस हरियाणा में हर जगह जाकर हिसाब मांग रही है लेकिन सरकार के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है. इन्होंने प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ किया ही नहीं. प्रदेश की जनता मन बना चुकी है और आने वाली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की होगी.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बलवान माजरा और रोहतक के युवा जिला अध्यक्ष अमित माजरा समेत आधा दर्जन लोगों को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन कराई.


ये भी पढ़ें: हरियाणा का रण जीतने के लिए बिसात बिछा रही बीजेपी, दिल्ली में RSS के साथ अहम बैठक