Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद से सियासी हलचल काफी तेज है. कांग्रेस और बीजेपी समेत दूसरी पार्टियां भी अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने सीएम चेहरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर भी जवाब दिया.


हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जब उनसे पूछा गया कि अगर कांग्रेस को मैनडेट मिलता है तो सीएम कौन होगा? इस सवाल पर प्रदेश के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मैंने कहा था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैं न थका हूं और न ही रिटायर हुआ हूं."


हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा?


हरियाणा में कांग्रेस में अलग-अलग यात्राएं निकाली जा रही है? इस सवाल पर हुड्डा ने कहा, ''ये तो आपलोगों की बनावटी बाते हैं. कोई गुटबाजी नहीं है. हर कोई कांग्रेस को मजबूत करने की बात कर रहा है. सभी कांग्रेस नेता कांग्रेस को मजबूत करने की बात कर रहे हैं. अगर आपको गुटबाजी देखनी है तो बीजेपी को देखें.''


हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है? इस सवाल पर पहले उन्होंने कहा था कि सीटों को लेकर मैं दावा नहीं कर सकता लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि भारी बहुमत से हमारी सरकार बनने जा रही है. वहीं गठबंधन के सवाल पर भी उन्होंने जवाब देते हुए कहा था,'' मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी खुद में सक्षम है. किसी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता.''


निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है जबकि, चुनाव नतीजों की घोषणा 4 अक्टूबर को होनी है.


ये भी पढ़ें:


'अनिल विज की हालत देखकर सिर्फ दुआ कर सकते हैं', कांग्रेस ने शेयर किया गुस्से वाला वीडियो