Haryana News: हरियाणा में एक बार फिर सियासी उलटफेर की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस ने राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.


आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की मांग की. कांग्रेस ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार के पास बहुमत नहीं है. कांग्रेस ने मांग की कि राज्यपाल राष्ट्रपति शासन लागू कर जल्द चुनाव के निर्देश दें. भूपेद्र सिंह हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.


 






हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपिंदर हुड्डा ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए हम ये मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अल्पमत में है, क्योंकि सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है जबकि 87 विधायकों मौजूदा सदन ने बहुमत के लिए 44 विधायक चाहिए. पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास नंबर नहीं है मगर अगर 16 विधायक और समर्थन दें तो चुनाव लड़ सकते हैं.


इससे पहले कांग्रेस ने मांग की थी कि हरियाणा सरकार का फ्लोर टेस्ट किया जाए. वहीं अब कांग्रेस ने प्लान बदलते हुए फ्लोर टेस्ट की बजाय विधानसभा को ही भंग करने की मांग कर डाली है.


बता दें कि इससे पहले 11 मई को कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की थी कि हरियाणा सरकार का फ्लोर टेस्ट किया जाए. इसके पीछे कांग्रेस ने बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग है. इसलिए कांग्रेस राज्यपाल से हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मांग की है.


ये भी पढ़ें


हरियाणा की सैनी सरकार 15200 प्लॉट करेंगी आवंटित, जानें- क्या है प्रक्रिया?