Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी की सरकार को निशाने पर लिया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल है. हरियाणा कांग्रेस में जान फूंकने के इरादे से फरीदाबाद में एनआईटी के दशहरा मैदान में हुड्डा ने रैली का आयोजन किया.


कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में विपक्ष आपके समक्ष अभियान की शुरुआत की है. इसी अभियान की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता के चलते हरियाणा की जनता को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में चार ताप बिजली संयंत्र और एक परमाणु बिजली संयंत्र की स्थापना की गई थी.


उन्होंने सरकार से बिजली संकट पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. हुड्डा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बिजली संकट का समाधान करे, अन्यथा कांग्रेस सडक़ों पर उतरकर इसका विरोध करेगी.


हुड्डा के हाथों में है कमान


रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि ''यहां से बदलाव की जो हवा चली है, वह तीन चौथाई बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर ही रुकेगी.''


राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि जनता बिजली और सडक़ जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है.


बता दें कि एक तरह से हरियाणा कांग्रेस की कमान पूरी तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों में आ गई है. हाल ही में पार्टी हाईकमान की ओर से किए गए बदलाव के तहत कुमारी शैलजा के स्थान पर उदयभान को हरियाणा पीसीसी का अध्यक्ष बनाया गया. उदयभान को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है.


Navjot Singh Sidhu की प्रशांत किशोर के साथ बढ़ रही हैं नजदीकियां, इन बातों से मिले संकेत