Haryana News: भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार के पास नहीं है कोई रोड मैप
Haryana News: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि विधानसभा सत्र में वो राज्य के हित से जुड़े हुए मुद्दों को उठाएंगे. हुड्डा ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करेंगे.
Haryana News: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र दो मार्च से शुरू हुआ है. विधानसभा सत्र के पहले दिन ही नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP) सरकार को निशाने पर लिया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और जेजेपी की अगुवाई वाली सरकार के पास राज्य के भविष्य को लेकर कोई रोडमैप नहीं है.
हुड्डा ने दावा किया कि वह सरकार को लोगों के हितों से जुड़े मुद्दों से भागने नहीं देंगे. हुड्डा ने राज्य के मुद्दों को लेकर कांग्रेस के नेताओं की मीटिंग भी बुलाई. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''आंगनवाड़ी, आशा वर्क्स, एसी कमीशन, अल्पसंख्यक कमीशन के मुद्दों को उठाएंगे.''
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''सरकार के पास राज्य के भविष्य को लेकर कोई प्लान नहीं है. सरकार राज्य के विकास से जुड़ी हुई नीतियां नहीं बना रही है. सरकार के पास कोई रोड मैप ही नहीं है. कांग्रेस सरकार के सामने लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते रहेगी.''
हुड्डा ने क्लियर किया कांग्रेस का स्टैंड
बजट को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी का स्टैंड क्लियर किया. हुड्डा ने कहा, ''अगर सरकार लोगों के हित से जुड़ा हुआ बजट लेकर आती है तो हमें उसका स्वागत करने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होगा तो हम सरकार के पेश जाने वाले बजट का विरोध करेंगे.''
इससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से राज्य सरकार पर हरियाणा पर चढे कर्ज को लेकर मुद्दा बनाया गया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा के हर बच्चे पर एक लाख रुपये का कर्ज है. हरियाणा सरकार की ओर से 8 मार्च को बजट पेश किया जाएगा.
Punjab News: छात्रों की मदद के मुद्दे पर मनीष तिवारी ने चन्नी और सिद्धू को घेरा, पूछा- कहां गायब हैं