Haryana News: कांग्रेस पार्टी को हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से हार के कारणों पर मंथन जारी है. इसी बीच हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है. गांधी परिवार और जी23 ग्रुप के नेताओं के बीच चल रही खींचतान के बीच इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी के बीच हुई मुलाकात को कांग्रेस पार्टी में सुलह के तौर पर भी देखा जा रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा अकेले ऐसे नेता हैं जो कि दोनों खेमों के नजदीक बने हुए हैं. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद से भी मिलेंगे.
इससे पहले जी23 ग्रुप के नेताओं की ओर से बुधवार रात को गुलाम नबी आजाद के घर पर मीटिंग की गई. भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी इस मीटिंग में शामिल हुए थे. जी23 ग्रुप के नेताओं की ओर से नरम रुख दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी को अपने जैसे विचारधारा वाले दलों से बात करने की सलाह दी गई है. इस बार जी23 ग्रुप की ओर से गांधी परिवार को लेकर सवाल नहीं उठाए गए.
गांधी परिवार को लेकर खड़े हुए सवाल
इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार प्रियंका गांधी के खेमे में बने हुए हैं. प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की तारीफ भी की थी. प्रियंका गांधी का कहना था कि चुनाव के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनका पूरा साथ दिया.
बता दें कि पांच राज्यों में हार के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के भीतर गांधी परिवार के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने हार के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराया है.
Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा में आई दरार, संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से बुलाई गई अलग मीटिंग