Haryana Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी, कांग्रेस, आईएनएलडी, जेजेपी और आप विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस लोकसभा रिजल्ट से उत्साहित है. इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी.


हुड्डा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ''लोकसभा चुनाव में लोगों ने जो फैसला किया है, 36 बिरदारी का समर्थन मिला है. कांग्रेस के वोट में भी 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. बीजेपी घटी है. ये एक साफ संकेत है कि हरियाणा में 36 बिरादरी ने मन बना लिया है कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी.''


उन्होंने आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि वो राष्ट्रीय स्तर पर है, हरियाणा में कोई गठबंधन नहीं है.






बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, गोवा और असम में गठबंधन किया था. आप इन राज्यों में चुनाव नहीं जीत सकी. 


किसे कितनी सीटें?


लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस 10 में से 9 सीटों पर लड़ी थी और आप कुरुक्षेत्र सीट पर मैदान में थी. कांग्रेस और बीजेपी ने 5-5 सीटें जीती. ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना गया है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


किसे कितने वोट?


बीजेपी को सबसे अधिक 46.11 फीसदी, कांग्रेस को 43.67 फीसदी, आप को 3.94 फीसदी, आईएनएलडी को 1.74 फीसदी, बीएसपी को 1.28 फीसदी और जेजेपी को 0.87 फीसदी वोट मिले.


2019 के चुनाव में बीजेपी को 58.02 फीसदी, कांग्रेस को 28.42 फीसदी और जेजेपी को 4.9 फीसदी वोट मिले थे.


सिद्धू मूसेवाला के गांव में कांग्रेस रही फिसड्डी, किस दल को मिले सबसे अधिक वोट?