Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. एग्जिट पोल को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ तौर से कहा कि नतीजा एग्जिट पोल से भी ज्यादा चौंकाने वाले हो सकते हैं. उन्होंने सरकार पर 10 साल में एक भी काम नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही ये भी कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.


हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, ''हम 4 जून का इंतजार कर रहे हैं. इस दिन सब कुछ साफ हो जायेगा. नतीजा एग्जिट पोल से भी ज्यादा चौंकाने वाला हो सकता है. सीएम बौखला गए हैं और लगता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.''


भूपिंदर सिंह हुड्डा का बीजेपी सरकार पर हमला


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''हरियाणा में सरकार के प्रति नराजगी है. 10 साल में क्या किया है? हरियाणा सरकार नौकरी नहीं देती है. 10 साल में हरियाणा में बिजली और पानी को लेकर स्थिति खराब है. इन्होंने 10 वर्षों में एक इंच भी रेलवे लाइन स्थापित नहीं की. इन्होंने एक यूनिट बिजली नहीं लगाई. 10 साल बेकार कर दिया. 2 लाख से अधिक नौकरी के पद खाली पड़े हैं? युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.''






इससे पहले उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि BJP सरकार नौकरी देना तो दूर, भर्ती प्रक्रिया और नियम भी ढंग से नहीं बना सकती. ये सरकार कोर्ट में खुद के बनाए नियमों की वकालत भी ढंग से नहीं कर पाई, जिसका खामियाजा लाखों बेरोजगार युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. विधानसभा चुनाव में संगठनात्मक रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी के लोग घर घर तक पहुंचे हुए हैं. संगठन का मेन मकसद होता है कि हम घर-घर तक पहुंचे, हम तो पहले ही हर घर तक पहुंचे हुए हैं.


हरियाणा में एग्जिट पोल के नतीजे


बता दें कि एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक हरियाणा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को भी 4 से 6 सीटें पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा INLD और जननायक जनता पार्टी को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें:


’एग्जिट पोल ट्रेंड दिखाते हैं... हम असली आंकड़ा बताएंगे’, अनिल विज का बड़ा दावा