Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने राज्य में कांग्रेस के नेताओं में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि चार लोगों के मत अलग-अलग हो सकते हैं कोई मनभेद नहीं है. 


दरअसल, पिछले दिनों कुमारी सैलजा ने ऐसा दावा किया था कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस में एक गुट का प्रभुत्व है जिससे अपेक्षित नतीजे शायद ना आएं. इसको लेकर जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ''कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. हरियाणा में एकजुट हैं. सब कांग्रेस का काम कर रहे हैं.''


यात्रा कोई भी करे, काम तो कांग्रेस के लिए हो रहा है- हुड्डा
कांग्रेस में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यात्रा निकाली और कुमारी सैलजा भी अलग यात्रा कर रही हैं. ऐसे में पार्टी के भीतर मतभेद की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों को खारिज करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा, ''यात्रा तो गांव-गांव में भी निकाली जा रही है. सभी तो कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस लिए यात्रा कर रहे हैं." 



कुमारी सैलजा ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि पिछले दिनों जब दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यात्रा निकाली थी तो कुमारी सैलजा ने बिना नाम लिए कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.  कुमारी शैलजा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि जो है वह सबको दिख रहा है. वह इंचार्ज हैं इनका काम करने का अपना तरीका है. सारी बातें मीडिया के सामने नहीं करना चाहती लेकिन सारी बातें सबके सामने हैं.


जाटों की राजनीति के आरोपों का किया खंडन
उधर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जाट पॉलिटिक्स करने के आरोप लगते हैं. इसका खंडन करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ''मैं सबके लिए काम करता हूं. मैंने कभी किसी में मतभेद नहीं किया. अगर सड़क बनेगी तो क्या केवल एक समुदाय के लिए बनेगी? मेरे से बड़ा कोई कांग्रेसी नहीं है. मैं किसान का बेटा हूं और इस बार केवल जाट नहीं बल्कि 36 बिरादरियों ने तय किया है कि सरकार कांग्रेस की बनेगी.''


ये भी पढे़ं- CM भगवंत मान ने इंडियन हॉकी टीम के कैप्टन हरमनप्रीत सिंह से की बात, बताया- 'मैच देखने पेरिस आना चाहता था लेकिन...'