हरियाणा में यूपी-बिहार के वोटर्स पर कांग्रेस की नजर! भोजपुरी-अवधी प्रवासी सम्मेलन में शामिल हुए हुड्डा
Bhupinder Singh Hooda News: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रवासियों का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए प्रवासी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा.
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पार्टियां काफी सक्रिय हो गई हैं. मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश हो रही है. हरियाणा में कांग्रेस की नजर यूपी और बिहार के रहने वाले वोटर्स पर भी है. इसी कड़ी में राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने फरीदाबाद में भोजपुरी अवधी समाज सम्मेलन में हिस्सा लिया.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज फरीदाबाद में आयोजित भोजपुरी अवधी समाज प्रवासी सम्मेलन को संबोधित किया. कांग्रेस सरकार बनने पर प्रवासियों का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए प्रवासी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा.''
आज फरीदाबाद में आयोजित भोजपुरी अवधी समाज प्रवासी सम्मेलन को संबोधित किया।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 17, 2024
कांग्रेस सरकार बनने पर प्रवासियों का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए प्रवासी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।
कांग्रेस ने प्रवासियों को बसाया था, बीजेपी ने उजाड़ा है। प्रवासियों ने कड़ी मेहनत से हरियाणा के… pic.twitter.com/IOOuwNbKLN
कांग्रेस ने प्रवासियों को बसाया था, बीजेपी ने उजाड़ा- हुड्डा
इस दौरान पूर्व सीएम ने प्रवासियों की जमकर तारीफ भी की और साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने प्रवासियों को बसाया था, बीजेपी ने उजाड़ा है. प्रवासियों ने कड़ी मेहनत से हरियाणा के निर्माण में अपना सहयोग दिया है.''
बीजेपी ने प्रवासियों के घरों पर बुलडोजर चलवाए- हुड्डा
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आगे कहा, ''कांग्रेस सरकार के समय प्रवासियों के इस योगदान का सम्मान करते हुए अनेक योजनाएं चलाई गई थीं और कामगारों को बसाने के लिए 10000 फ्लैट दिए गए थे. लेकिन बीजेपी सरकार ने प्रवासियों के 10 हजार घरों पर बुलडोजर चलवा दिया.''
हरियाणा में कब है विधानसभा का चुनाव?
बता दें कि हरियाणा में एक ही फेज में मतदान कराए जाएंगे. निर्वाचन आयोग के चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 4 अक्टूबर को मतगणना होगी, इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में इस बार हरियाणा में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लोकसभा की कुल 10 सीटों में से कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली है. वहीं पांच सीट बीजेपी के खाते में गई है. यानी इस बार बीजेपी को पांच सीटों का नुकसान हुआ है.
बहरहाल लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है और वो विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले JJP की क्या है स्थिति? 10 में से अब बचे हैं महज 4 विधायक