भूपेंद्र हुड्डा का हरियाणा की जनता से वादा- 2 लाख रोजगार, फ्री बिजली, एमएसपी पर ज्यादा कीमत और 500 रुपये में गैस सिलेंडर सहित...
Bhupendra Hooda's promises: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम सोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में मुहैया कराने का काम करेगी. वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन हर माह 6000 रुपये दिए जाएंगे.
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होगा लेकिन वहां के नेता अभी से चुनावी रेवड़ी बांटने लगे हैं. कहने का मतलब यह है कि विधानसभा चुनाव क लेकर अभी से राजनीति चरम पर है. हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो दो लाख युवाओं को नौकरी देंगे. इतना ही नहीं, हमारी सरकार आम लोगों को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में मुहैया कराने का काम करेगी. वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन हर माह 6000 रुपये दिए जाएंगे. इस बात का एलान पूर्व सीएम हुड्डा ने रविवार को रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में संत कबीर जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए किया.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार ने एससी, पिछड़ा वर्ग और गरीब समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रत्येक गांव और मोहल्ले में सरकारी स्कूल खोलने का काम किया था. 20 लाख बच्चों के लिए पहली से 12वीं क्लास तक वजीफे की योजना शुरू की थी. हायर एजुकेशन में भी 14 हजार रुपए महीने तक स्कॉलरशिप की व्यवस्था की थी. इसके उलट बीजेपी की सरकार ने गरीबों के भलाई के लिए चलाई गई सभी योजनाओं को बंद कर दिया. सीएम खट्टर की सरकार एजुकेशन का निजीकरण करने पर उतारू है. खट्टर सरकार ने 5000 स्कूल बंद कर दिए. यूनिवर्सिटी शिक्षा की फीस बढ़ा दी. मेडिकल शिक्षा इतनी महंगी कर दी है कि अब गरीब का बच्चे डॉक्टर बनने का सपना भी नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर ऐसे व्यवस्था करेंगे जिससे गरीब का बच्चा भी उच्च शिक्षा हासिल कर सके.
किसारों को देंगे 50% मुनाफे के साथ MSP
कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार के समय गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट की योजना के जरिए 3 लाख 82 हजार परिवारों को मुफ्त प्लॉट दिए गए. बीजेपी सरकार ने एक भी प्लॉट नहीं दिया. कांग्रेस सरकार ने 11 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की थी, जिन्हें इस सरकार ने आज तक पक्का नहीं किया. कांग्रेस की सरकार बनने पर सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती भी होगी और उन्हें पक्का भी करेंगे. हरियाणा के किसान को लागत पर 50% मुनाफा जोड़कर एमएसपी देंगे. वहीं हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के साथ हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे.
यह भी पढ़ें: Haryana: अभय चौटाला का बड़ा आरोप- एयरपोर्ट के पास वाली जमीन दुष्यंत की कंपनी को कैसे हुई ट्रांसफर, सीएलयू रद्द