Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सवाल खड़े किए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य की भाजपा नीत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को शब्दों की लफ्फाजी करार दिया है.


हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा, ''बजट शब्दों की लफ्फाजी है. सरकार आगे भागो, पीछे का छोड़ो की नीति पर चल रही है क्योंकि बजट में पहले बढ़े हुए आंकड़े दिखाए जाते हैं लेकिन बाद में इन्हें संशोधित और कम किया जाता है.''


हुड्डा ने दावा किया कि सरकार ने रिकॉर्ड बेरोजगारी के समय भी आर्थिक प्रगति व बुनियादी ढांचे के बजट में तीन प्रतिशत की कटौती की है. उन्होंने कहा कि ''इतना ही नहीं, शिक्षा का बजट भी पिछले साल की तुलना में कम किया गया है. राज्य पर कर्ज की राशि बढ़कर लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जिसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में इस बजट में कर्ज चुकाने पर खर्च बढ़ा है.''


घोषणाओं पर उठाए हुड्डा ने सवाल


हुड्डा ने कहा कि ऐसा लगता है कि बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा, ''उदाहरण के लिए, सरकार ने चार नए मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है और भाजपा लगातार हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा कर रही है लेकिन पिछले साढ़े सात साल में इस सरकार द्वारा कोई मेडिकल कॉलेज नहीं बनाया गया.''


हरियाणा के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मंगलवार को यहां विधानसभा में 2022-23 का बजट पेश किया. सरकार ने इस बार 1.77 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है.


Navjot Singh Sidhu के परिवार को लगा झटका, अमरिंदर सिंह की बेटी इंदर कौर बनी एआईजेएमएस की नई अध्यक्ष