Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा में कांग्रेस खुद में सक्षम है. कांग्रेस नेता से राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकजुटता की कवायद के संदर्भ में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में सवाल किया गया था. इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जहां तक हरियाणा का सवाल है तो वहां कांग्रेस खुद में सक्षम है.


गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह से कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व्यापक विपक्षी एकजुटता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज कर कर दिए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमख शरद पवार के साथ इसको लेकर चर्चा भी की थी. मल्लिकार्जुन खरगे ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की ओर से समन किए जाने के बाद उन्हें फोन किया था.


हरियाणा में नहीं है आप के पास कोई भी विधायक


हरियाणा में 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इस बयान ने फिलहाल आम आदमी पार्टी से किसी भी तरह के गठबंधन के अटकलों पर विराम लगा दिया है. बता दें कि 2019 के हरियाणा विधानसभा में बीजेपी 40, कांग्रेस 31, जेजेपी 10, हजकां दो, बसपा एक, शिअद एक और निर्दलीय पांच सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. वहीं इस समय आप का कोई भी विधायक हरियाणा विधानसभा में नहीं है. आप लगातार हरियाणा में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें- ‘Oyo रुम में लड़कियां हनुमान जी की आरती करने तो नहीं जातीं’, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष का विवादित बयान