Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दिये जाने को लेकर विपक्षी दलों और सिख संगठनों के निशाने पर आई खट्ट्रर सरकार का हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बचाव किया है. उन्होंने कहा कि राम रहीम को पैरोल नियमों के अनुसार दी गई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
नियमों के अनुसार दी गई राम रहीम को पैरोल- हुड्डा
मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "राम रहीम को नियमों के अनुसार पैरोल दी गई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. पैरोल लेना हर कैदी का अधिकार है." अब से तीन महीने पहले भी राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई थी. बता दें कि कई सिख संगठनों और विपक्षी दलों द्वारा राम रहीम को नियमित अंतराल पर पैरोल दिये जाने का लगातार विरोध किया जा रहा है.
शाह सतनाम की बरसी समारोह में हिस्सा ले सकता है राम रहीम
मालूम हो कि राम रहीम को बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया है और वह उम्र कैद की सजा काट रहा है. बताया जा रहा है कि इस 40 दिन की पैरोल में वह 25 जनवरी को शाह सतनाम की बरसी समारोह में हिस्सा ले सकता है.
संदीप सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर क्या बोले हुड्डा
वहीं हरियाणा के मंत्री व पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि इस मामले में एक निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने इस मामले की जांच हाई कोर्ट के वर्तमान जज या सीबीआई से कराने की मांग की. बता दें कि पूर्व ओलंपियन संदीप सिंह पर खेल विभाग की ही एक महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है.
यह भी पढ़ें: Punjab Board Exams 2023: दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें जारी, यहां चेक करें टाइम-टेबल