Jind: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में अगर पार्टी सत्ता में आती है तो हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) बहाल की जाएगी.
पुरानी पेंशन की होगी बहाली
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए कोटा बहाल करने का भी आश्वासन दिया. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी-जजपा ने सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण को हाल में समाप्त किया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा.’’ गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की दिशा में कदम उठाए हैं.
नई योजना लागू रहेगी
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट चर्चा पर जवाब देते हुए कहा था कि हरियाणा सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी. नई पेंशन योजना ही लागू रहेगी. विपक्षी विधायकों की मुख्यमंत्री के साथ नोकझोंक भी हुई इसके साथ ही एससी-एससी वर्ग को नजरअंदाज करने के मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ. कर्मचारियों को यह उम्मीद थी कि बजट चर्चा के जवाब में मुख्यमंत्री कोई राहत भरी घोषणा कर सकते हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि जिन राज्यों ने हाल में पुरानी पेंशन योजना दोबारा लागू ही है, उन्होंने लोकलुभावन निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें-