Haryana Zila Parishad Election Result: हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जिला परिषद चुनाव में जनता ने बीजेपी-जजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है और ऐसे में अपनी हार को छिपाने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन निर्दलीय उम्मीदवारों को अपना बताने का पैंतरा चल रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि अगर पार्टी निर्दलीयों का समर्थन कर रही थी, तो उसने पार्टी चिह्न पर चुनाव क्यों लड़ा, और अपने चुनाव चिह्न पर लड़ा तो निर्दलीयों का समर्थन क्यों किया. उन्होंने कहा कि भ्रमजाल फैलाने की बजाए बीजेपी को हार का सच स्वीकार कर लेना चाहिए. सच यह है कि सत्ताधारी दल को सिर्फ 5 फीसद वोट हासिल हुए हैं.


नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा सरकार पर बोला हमला


खरखौदा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने मारुति के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की. हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने चार्वाक की नीति अपनाते हुए हरियाणा को कर्ज में डूबने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश पर 3.11 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब हुआ कि प्रदेश का हर परिवार छह लाख रुपये के कर्ज तले दबा हुआ है, जबकि 8 साल के दौरान गठबंधन सरकार ने प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया.


Haryana: पंजाब-हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण और गिरते जलस्तर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताई चिंता, कही ये बात


जिला परिषद के चुनाव में आए नतीजों से बीजेपी को लगा झटका


उन्होंने सवाल किया कि सरकार को बताना चाहिये कि ऐसे में कर्ज का इतना रुपया कहां खर्च हुआ. आपको बता दें कि हरियाणा पंचायत चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए. चुनाव के आए नतीजों से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. आप की जीत से सीएम अरविंद केजरीवाल काफी खुश नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-"हरियाणा में हुए ज़िला परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. पूरी मेहनत से मन लगाकर जनता के लिए काम करें."