Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से सीएम का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर कभी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो कभी कुमारी शैलजा की तरफ से दावे किए जा चुके हैं. वहीं हाल ही के दिनों में तो रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों ने भी उन्हें सीएम बनाए जाने की मांग उठाई थी. लेकिन आपको बता दें कि हरियाणा कांग्रेस की तरफ से सीएम का चेहरा कौन होगा अभी यह तय नहीं है. कांग्रेस के नए प्रभारी दीपक बाबरिया ने खुद इसको लेकर इशारा किया है.
अंतिम फैसला हाईकमान करेगा
नए प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बीजेपी कौन सी स्ट्रैटजी को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को टारगेट कर रही है. अभी उन्हें इस बारे में नहीं पता है, लेकिन उन्हें लगता है बीजेपी हुड्डा को सीएम चेहरा मानकर टारगेट कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि हुड्डा सीएम का चेहरा होंगे इसको लेकर अंतिम फैसला हाईकमान करने वाला है.
बैठक के दौरान जमकर हुआ हंगामा
चंडीगढ़ में कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन शनिवार को नए प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने ही खूब हंगामा हुआ. हुड्डा और शैलजा समर्थक नारेबाजी करते हुए नजर आए. उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने अपना संबोधन शुरू किया तो हुड्डा समर्थक अबकी बार हुड्डा सरकार का नारा लगाने लगे. जिसके बाद शैलजा गुस्सा हो गई और प्रभारी दीपक बाबरिया से शिकायत करते हुए कहा कि देख लिजिए. इस दौरान हुड्डा खड़े हुए और उन्होंने कुमारी शैलजा के लिए नारे लगवा दिए. लेकिन इसके बाद शैलजा नाराजगी की वजह से मंच छोड़कर चली गई. लेकिन जब मीडियाकर्मियों ने उनसे कार्यक्रम से जाने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि जरूरी काम की वजह से उन्हें जाना पड़ रहा है.
आज दूसरे दिन भी बाबरिया से मुलाकात
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया आज दूसरे दिन कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने वाले है. नई जिम्मेदारी मिलते ही दीपक बाबरिया ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. वहीं शनिवार को हुए हंगामे के बाद बाबरिया ने कहा कि जो भी नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. छोटी-छोटी बातों को मीडिया में लेकर जाना सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले कांग्रेस में 'सीएम फेस' को लेकर घमासान, मंच छोड़कर निकलीं कुमारी शैलजा