Haryana Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी रोहतक सीट से मैदान में उतारने की चर्चाएं चल रही है. ऐसा कोई इरादा नहीं है कि हम दोनों लड़ेंगे. हुड्डा ने कहा मैं (हरियाणा में) विपक्ष का नेता भी हूं और विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में मेरा संसदीय चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.
वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से मैदान में उतारने की चर्चाओं पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इसपर अंतिम निर्णय पार्टी द्वारा लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेता, रणदीप सिंह सुरजेवाला या कुमारी शैलजा, लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो हमें खुशी होगी.
सीएम सैनी पर हुड्डा का कटाक्ष
आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2019 का लोकसभा चुनाव सोनीपत से लड़ा था. वे इस चुनाव में हार हुई थी. जबकि उनके बेटे दीपेंद्र भी रोहतक से हार गए थे. वर्तमान में, दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा से राज्यसभा सांसद हैं. वहीं उससे पूछा गया कि कांग्रेस की तरफ से हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कब की जाएगी. इसपर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी. बता दें कि 7 चरण के आम चुनाव के छठे चरण में हरियाणा की 10 संसदीय सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा.वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र सीट को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बड़े नेता मुकाबले से भाग रहे हैं. कहीं न कहीं उन्हें हार का एहसास हो रहा है.
अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर साधा निशाना
इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा, न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस के पास उम्मीदवार हैं. अभय ने कहा, अगर ऐसा होता तो बीजेपी उन लोगों को टिकट नहीं दे रही होती जो केवल 30 मिनट पहले पार्टी में शामिल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल और निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला रविवार को बीजेपी में शामिल हुए. जिसके तुरन्त बाद कुरूक्षेत्र सीट से नवीन जिंदल और हिसार सीट से रणजीत चौटाला के नाम की घोषणा कर दी गई. इससे पहले, बीजेपी ने सिरसा लोकसभा सीट से अशोक तंवर की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तंवर हाल ही में AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: BJP के साथ गठबंधन टूटने के बाद JJP का बड़ा ऐलान, इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव