Punjab News: पंजाब के आवास एवं शहरी विकास मंत्री का बड़ा एक्शन, ड्यूटी में लापरवाही पर 42 कर्मचारियों को नोटिस जारी
Punjab News: आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 3 अधिकारियों और 42 अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस दिया है. बोले-काम में टाल मटोल बर्दाश्त नहीं
Punjab News: पंजाब के आवास एवं शहरी विकास विभाग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है और 42 अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. अरोड़ा ने कहा कि जनता को समय पर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने एक ऑनलाइन तंत्र स्थापित किया है, जिसमें विभाग को मिले आवेदनों और फाइलों की वरिष्ठ अधिकारी तथा वह खुद निगरानी करते हैं. हाल ही में, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक स्तर पर लंबित आवेदनों की जांच की और पाया गया कि पूरे विभाग में 42 अधिकारियों के स्तर पर ज्यादातर आवेदन लंबित थे. इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.
मंत्री ने कहा कि दो वरिष्ठ सहायक और एक सहायक संपदा अधिकारी समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है.
अधिकारियों और कर्मचारियों का काम में टाल-मटोल नहीं होगा बर्दाश्त
पंजाब के लोगों को सेवाएं प्रदान करने में लापरवाही करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपना रखा है. जिन 3 अधिकारियों को ड्यूटी में कोताही पर चार्जशीट किया गया है उनमें जसपाल कौर सहायक एस्टेट अधिकारी पटियाला विकास अथॉरिटी, राजेश कुमार सीनियर सहायक (लेखा) अमृतसर विकास अथॉरिटी और परमिंदर सिंह सीनियर सहायक एस्टेट ऑफिस गमाडा शामिल हैं. वही गमाडा के जिन 27 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है उसमें एक अस्टेट ऑफिसर (आवास निर्माण), एक एस्टेट ऑफिसर (प्लाट), तीन सहायक एस्टेट ऑफिसर, 4 सुपरिटेंडेंट (एस्टेट ऑफिस), दो सीनियर सहायक (लेखा), सात क्लर्क, सात सीनियर सहायक और दो JE ( सिविल) शामिल हैं. आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने सख्त लहजे में कहा है कि अधिकारियों और कर्मचारियों का काम में टाल-मटोल कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के करनाल में 9 साल की बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला,चेहरा नोंचने के बाद काटा कान