Punjab Police Action on Rape Case: पंजाब के पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के निजी सहायक को 44 वर्षीय एक महिला से रेप के आरोप में सोमवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और दो बार विधायक रहे बैंस अभी भी फरार हैं, जो इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.


रेप मामले में मुख्य आरोपी हैं सिमरजीत बैंस
संयुक्त पुलिस आयुक्त रावचरण सिंह बराड़ ने कहा कि बैंस के निजी सहायक सुखचैन सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दो जुलाई को पूर्व विधायक के भाई करमजीत सिंह बैंस को भी बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया था. स्थानीय अदालत के निर्देश पर 16 जुलाई 2021 को सिमरजीत बैंस और उनके दो भाइयों समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


कोर्ट ने पूर्व MLA को किया है भगोड़ा घोषित
अदालत पहले ही सिमरजीत बैंस और अन्य आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर चुकी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने पूर्व विधायक से एक संपत्ति विवाद मामले में मदद के लिए संपर्क किया था, जिसके बाद बैंस ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया.


आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने 44 वर्षीय महिला से रेप के आरोप में ही पूर्व विधायक सिजरजीत सिंह बैंस के निजी सहायक को गिरफ्तार किया है. वहीं रेप के इस मामले में मुख्य आरोपी खुद सिमरजीत सिंह बैंस हैं जो अभी फरार चल रहे हैं. इस मामले में महिला ने सिमरजीत सिंह समेत कुल 7 लोगों पर रेप करने का आरोप लगाया था. पूर्व एमएलए के फरार होने के बाद कोर्ट ने भी उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


Haryana News: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की पहचान को लेकर HC में याचिका दायर, जानें क्या कहा राम रहीम के अनुयायियों ने?


Mohali News: मोहाली में घर और दुकान बनाना हुआ महंगा, जानें- कब से लागू होगा नया रेट?