Punjab News: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता मनप्रीत बादल समेत छह लोगों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज किया है. इनके खिलाफ 24 सितंबर को पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा में एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर में एडीसी विकास मुक्तसर साहिब, बिक्रमजीत सिंह, राजीव कुमार, अमनदीप, विकास अरोड़ा और तत्कालीन अधीक्षक राजीव कुमार नाम शामिल है. राजीव कुमार, अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.


पूर्व बीजेपी विधायक दी थी शिकायत
आपको बता दें कि इनके खिलाफ पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दी थी. मॉडल टाउन में महंगे प्लॉट कम दाम में खरीदने के संबंध में मनप्रीत बादल के खिलाफ पूर्व बीजेपी विधायक सरूप चंद सिंगला ने शिकायत दी थी. इस शिकायत को लेकर ही विजिलेंस जांच कर रही है. आपको बता दें कि सिंगला की तरफ से लोकपाल को भी शिकायत दी गई थी लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया था. वहीं मनप्रीत बादल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी और गिरफ्तारी से पहले नोटिस जारी करने की भी मांग की गई थी. जिसपर कोर्ट ने विजिलेंस को नोटिस जारी किया था. मामले पर अब 26 सितंबर यानि कल सुनवाई होनी है.


महंगे प्लॉट सस्ते दाम में खरीदने का आरोप
मीडिया रिपोर्टस की माने तो पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने एक करीबी से अन्य किसी व्यक्ति के नाम पर मॉडल टाउन फेज 1 में महंगे प्लॉट सस्ते दाम में खरीदा था. जिससे सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा. विजिलेंस ने शिकायत मिलने के बाद मनप्रीत बादल को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद वो अपने वकील के साथ विजिलेंस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया. वहीं मनप्रीत बादल की तरफ से कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा गया था कि सीएम मान के इशारे पर उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू बोले- 'पंजाब इनकम से नहीं कर्ज से चल रहा', अब पंजाब सरकार के मंत्री ने किया पलटवार