Punjab News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) को एक बड़ा झटका लगने वाला है. जानकारी मिली है कि पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी (Ashwani Sekhri) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ज्वाइन करने वाले हैं. रविवार दोपहर 12:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में वे बीजेपी में शामिल होंगे.


पंजाब कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और जयवीर शेरगिल के बाद अब अश्वनी सेखड़ी बीजेपी थामन थामने वाले हैं. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सेखड़ी पीपीसीसी अध्यक्ष राजा वड़िंग के कामकाज से असंतुष्ट थे और उनके द्वारा लगातार खुद को नजरअंदाज किया जा रहा था. पंजाब कांग्रेस हालांकि लाख दावे कर ले प्रदेश में अपनी मजबूती को लेकर लेकिन उनकी पार्टी में तो ऐसा लग रहा है कि बीजेपी में जाने की होड़ लगी हुई है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके है. ऐसे में कांग्रेस पंजाब में अपनी सियासी जमीन खोती नजर आ रही है.


एक समय में पंजाब में कांग्रेस की सरकार रहती थी लेकिन अब उसके खुद के नेता ही पाला बदलते नजर आ रहे है. जिसकी बड़ी वजह प्रदेश कांग्रेस नेताओं में आपस में बने गुट है. पहले कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच होने वाली खींचतान जगजाहिर है. अब प्रदेश कांग्रेस के मुखिया राजा वड़िंग से काफी नेता की नाराजगी चल रही है.


जाखड़ के नेतृत्व से बढ़ी बीजेपी की मजबूती


पंजाब में बीजेपी की तरफ से बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की रणनीति से बीजेपी के मजबूती बढ़ती दिखाई दे रही है. जाखड़ की कांग्रेस में भी एक मजबूत पकड़ मानी जाती थी. जिसकी वजह से आज कांग्रेस के नेता भी बीजेपी में उनके नेतृत्व में जुड़ना चाह रहे है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जाखड़ कह भी चुके है कि बीजेपी पंजाब में ऐसी मौजूदगी बनाने की तैयारी में है जहां उसे किसी और साथी के सहारे की जरूरत न पड़े.  


यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए बंबीहा गैंग के गुर्गे, 1 ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज