Punjab News: पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस साल की तरह अगले साल भी पंजाब सरकार बिजली बचाने के लिए अपना इस साल वाला पैंतरा यूज करने वाली है. यानी इस साल जहां ढ़ाई महीने सरकारी दफ्तरों का समय बदला गया था. अगले साल वो ढ़ाई नहीं चार महीने तक रहने वाला है. आपको बता दें कि बिजली बचाने के लिए पंजाब सरकार ने दफ्तरों का समय सुबह साढ़े 7 बजे से 2 बजे तक किया था. अब यहीं समय 2024 में 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक रहने वाला है.
सकारात्मक नतीजों के बाद सरकार ने लिया फैसला
पंजाब सरकार का कहना है कि 2 मई से 15 जुलाई तक बदले समय की वजह से सकारात्मक नतीजे मिले है. सरकार द्वारा कराए गए फीडबैक में जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जहां एक तरफ आमजन को अपने कार्य करवाने में यह समय सुविधाजनक लगा वहीं सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी अपने परिवारों के साथ समय बिताने का मौका मिला. वो अपने परिवार को ज्यादा समय दे पाएं. सुबह-सुबह कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी ज्यादा होती है.
ट्रैफिक में लगने वाला समय भी बचा
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार सीएम भगवंत मान ने कहा कि समय के बदलाव से मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक से निकलने का टाइम 35-40 मिनट से घटकर 5-7 मिनट हो गया था. यानि दफ्तरों के बदले समय का ट्रैफिक पर भी सकारात्मक असर दिखाई दिया. एक तो ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिला दूसरा पेट्रोल-डीजल की भी बचत हुई. पंजाब के 52 हजार दफ्तरों में 54 दिन में करीब 10,800 मेगावाट यानि 25 प्रतिशत बिजली की खपत कम हुई.
लोगों को मिला फायदा
लोगों की तरफ से कहा कि ऑफिस जल्दी खुलने से उन्हें सुबह-सुबह अपने काम करवाने में आसानी हुई. जिससे वो अपने अन्य नामों को भी समय दे पाए. जरूरी कामों के लिए उन्हें अलग से छुट्टी नहीं लेनी पड़ी. बच्चों को पढ़ाई संबंधित भी अतिरिक्त समय दे पाए.
यह भी पढ़ें: Niti Aayog Report 2023: हरियाणा से इस मामले में पिछड़ गया पंजाब, नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा