Sidhu Moose Wala की हत्या से जुड़ा बड़ा खुलासा, 10 दिन पहले पंजाब पुलिस ने कनाडा से मांगा था गोल्डी बराड़ का प्रत्यर्पण
Sidhu Moose Wala Death: मूसेवाला की हत्या से 10 दिन पहले यानी 19 मई को पंजाब पुलिस ने सीबीआई को रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने का प्रस्ताव भेजा था, जिससे कि गोल्डी बराड़ को भारत लाया जा सके.
![Sidhu Moose Wala की हत्या से जुड़ा बड़ा खुलासा, 10 दिन पहले पंजाब पुलिस ने कनाडा से मांगा था गोल्डी बराड़ का प्रत्यर्पण Big disclosure 10 days before the murder of Musewala police had sought the extradition of Goldie Brar from Canada Sidhu Moose Wala की हत्या से जुड़ा बड़ा खुलासा, 10 दिन पहले पंजाब पुलिस ने कनाडा से मांगा था गोल्डी बराड़ का प्रत्यर्पण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/fb70bd627c2107294a1b38a12e407350_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोलियां बरसाकर कर दी गई थी, हत्या की जिम्मेदारी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. लेकिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या से 10 दिन पहले यानी 19 मई को पंजाब पुलिस ने सीबीआई को रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने का प्रस्ताव भेजा था, जिससे कि गोल्डी बराड़ को भारत लाया जा सके.
सीबीआई को प्रस्ताव भेजा गया था
पंजाब सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार शाम एक लिखित बयान में कहा कि सीबीआई को प्रस्ताव दो मामलों के आधार पर भेजा गया था, जिनमें बराड़ वांछित है. उनमें से एक हत्या के प्रयास और आईपीसी की अन्य धाराओं और 12 नवंबर, 2020 को आर्म्स एक्ट की धाराओं के लिए दर्ज की गई प्राथमिकी है. वहीं दूसरी हत्या और आईपीसी की अन्य धाराओं और आर्म्स एक्ट की धाराओं के लिए 18 फरवरी, 2021 को दर्ज की गई प्राथमिकी है.
पुलिस गैंगस्टर के प्रत्यर्पण में कोई कसर नहीं छोड़ रही
प्रवक्ता ने कहा, दोनों मामले सिटी थाना फरीदकोट में दर्ज हैं. "गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने के साथ, पंजाब पुलिस गैंगस्टर के प्रत्यर्पण में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. श्री मुक्तसर साहिब के मूल निवासी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, जो 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है." प्रवक्ता ने आगे कहा कि पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के गांव रत्तोक के गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की है, ये प्रस्ताव 5 मई को सीबीआई को भेजा गया था.
रिंडा को ISI का समर्थन
प्रवक्ता ने कहा, "हाल के दिनों में पंजाब में कई आतंकवादी मॉड्यूल को शामिल करने और संचालित करने के लिए जिम्मेदार रिंडा अब पाकिस्तान में है. वह, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा समर्थित है जो भारत में भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के लिए भी जिम्मेदार है. पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में करनाल में गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार/गोला बारूद और आईईडी बरामद भी रिंडा के थे.
Punjab Weather Forecast: पंजाब में आज भी 'लू' करेगा बेहाल, जानें- बारिश को लेकर क्या है ताजा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)