(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Pradesh Election: सीएम जयराम ठाकुर का दावा- राज्य में एक बार फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में जयराम ठाकुर ने बड़ा दावा किया है.
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि अगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेंगी. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में किसी तीसरी पार्टी को मौका नहीं मिलेगा. सिरमौर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में एक नई पार्टी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन नई पार्टी ये भूल गई कि यहां की पहाड़ियों पर चढ़ना हर किसी के लिए आसान नहीं होगा."
जयराम ठाकुर ने सिरमौर के लोगों से बीजेपी को वोट देने के लिए कहा और साथ ही उनका यह भा कहना था कि ''जब भी मैं जिले में आता हूं, यहां के स्थानीय लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करता हूं.''
अभी हाल ही में हरिधरपुर के लिए मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री आगे कहते हैं सिरमौर जिले के हट्टी समुदाय ने यहां की सांस्कृति को बनाए और बचाए रखा है, जोकि काबिले तारीफ है.
"कौशल रथ" को दिखाया हरी झंडी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से हिमाचल के कौशल विकास निगम के जागरूकता बस यानी "कौशल रथ" को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह प्रदेश के युवाओं को फ्री में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ निगम की तरफ से कौशल विकास योजना को विकसित किया जा रहा है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में मुख्य टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच रहती है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से राज्य की राजनीति में नए समीकरण देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढें:
दिल्ली में NDMC ने अवैध मांस की दुकानों पर लागतार दूसरे दिन की कार्रवाई, 22 दुकानें सील