Haryana: तेज रफ्तार कार बनी मासूम का काल, बाइक में उलझकर घसीटने से मौके पर हुई मौत, पिता घायल
Gurugram News: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और पिता घायल हो गया. घटना के आरोपी कार चालक फरार हो गया. पुलिस कर आरोपी की कार के आधार पर उसकी पहचान कर ली है.
![Haryana: तेज रफ्तार कार बनी मासूम का काल, बाइक में उलझकर घसीटने से मौके पर हुई मौत, पिता घायल bike rider child death due to high speed car collision father injured Haryana: तेज रफ्तार कार बनी मासूम का काल, बाइक में उलझकर घसीटने से मौके पर हुई मौत, पिता घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/cc2df03d0f403cfaf5df4ab39704fec21688435173468743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर को हुई इस घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, बेटे की मौत के बाद बादशाहपुर ठेठर गांव निवासी सोनू ने सोहना सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
सोनू ने कहा है कि वह अपने बेटे अनुज के साथ मोटरसाइकिल से फरीदाबाद जा रहा था और गांव के करीब ही पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार कार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. मृतक अनुज के पिता सोनू का कहना है कि कार की टक्कर से वो दूर जा गिरा लेकिन अनुज बाइक में उलझा रह गया. और कार चालक बाइक को दूर तक घसीटते हुए ले गया. जिसके कुछ दूर बाद चालक ने कार रोकी और फरार हो गया. राहगीरों की मदद से उसके बेटे अनुज को सोहना के अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित की शिकायत के आधार पर रविवार को सोहना सदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (दूसरों के जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
आरोपी कार चालक की पहचान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की पहचान कर ली गई है. अधिकारी के अनुसार, आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बतां दें कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने एक कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: अभी लोकसभा चुनाव हुए तो AAP को हो सकता है बड़ा फायदा, बीजेपी-कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)