Punjab News: बिक्रम मजीठिया के पक्ष में खड़े हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को घेरा
Punjab News: आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इस मामले में कार्रवाई करने में इतनी देरी क्यों हुई.
Punjab News: ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया पर एफआईआर दर्ज होने के बाद विपक्षी दलों ने पंजाब सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बिक्रम मजीठिया पर केस दर्ज होने को शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस की मिलीभगत बताया है. वहीं पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का कहना है कि बिक्रम मजीठिया पर गलत केस दर्ज किया गया है.
आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर हमला बोला. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने कहा, ''सुखबीर बादल और चन्नी के बीच फार्म हाउस पर मीटिंग हुई थी. बिक्रम मजीठीया को जेल मे डाल कर अगले ही दिन जमानत मिलने का मैच फिक्स हुआ है. चन्नी साहब ये फिक्स मैच करने जा रहे है. चन्नी सरकार इलेक्शन स्टंट कर रही है.''
आम आदमी पार्टी ने अब तक बिक्रम मजीठिया पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से सवाल खड़े किए हैं. राघव चड्डा ने कहा, ''16 मार्च 2017 से लेकर आज तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. चन्नी सरकार एक हफ्ते की सरकार रह गई है. 5 साल कांग्रेस सरकार ने नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. कोई नशे के व्यापार को नही रोका.''
बिक्रम मजीठिया के पक्ष में आए अमरिंदर सिंह
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिक्रम मजीठिया के पक्ष में बयान दिया है. पूर्व सीएम ने कहा, ''बिक्रम मजीठिया पर जो केस दर्ज हुआ है वह गलत हुआ है. हाई कोर्ट में अभी तक तो रिपोर्ट सील पड़ी है. इस देश में कोई कानून है. आप बिना किसी सबूत के किसी पर कैसे केस कर सकते हो.आप राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए ऐसे क्यों कर रहे हो.''
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने इससे पहले बिक्रम मजीठिया पर एफआईआर दर्ज होने को बदले की राजनीति करार दिया था.