Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. मोहाली की एक अदालत ने ड्रग्स मामले में शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की न्यायिक हिरासत पांच अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. मजीठिया फिलहाल पटियाला जेल में बंद हैं. वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश हुए.
मजीठिया के वकीलों में से एक अर्शदीप सिंह कालेर ने बताया कि अदालत ने अगले दो सप्ताह के लिए हिरासत अवधि बढ़ा दी है. मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी. ड्रग्स मामले में मजीठिया ने मोहाली की अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद उन्हें 24फरवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बाद आठ मार्च को उनकी न्यायिक हिरासत 22 मार्च तक के लिए बड़ा दी गयी थी. अदालत ने 25 फरवरी को मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने पंजाब पुलिस को पूर्व मंत्री को 23 फरवरी तक गिरफ्तार नहीं करने के निर्देश दिए थे ताकि वह राज्य में चुनाव प्रचार कर सकें. प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना एवं न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने मजीठिया को 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती दी थी. लेकिन बिक्रम सिंह मजीठिया को हार का सामना करना पड़ा और वह तीसरे नंबर पर रहे. बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव मजीठिया हालांकि मजीठा से चुनाव जीतने में कामयाब रही है. बिक्रम सिंह मजीठिया की गैरमौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल के अंदर बादल परिवार के नेतृत्व को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
Haryana News: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का अनोखा प्रण, इसलिए नहीं पहनेंगे सिले हुए कपड़े