Punjab News: बिक्रम मजीठिया को ड्रग्स केस में नहीं मिल रही कोई राहत, न्यायिक हिरासत 4 मई तक बढ़ी
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया फिलहाल पटियाला जेल में बंद हैं. बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत 4 मई तक बढ़ाई गई है.
Punjab News: ड्रग्स केस में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) की न्यायिक हिरासत को चार मई तक बढ़ा दिया गया है. बिक्रम मजीठिया फिलहाल पटियाला जेल में बंद हैं. बिक्रम मजीठिया लगातार अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश होने के आरोप लगा रहे हैं.
बिक्रम मजीठिया ने उच्च अदालत में अभी तक नियमित जमानत याचिका नहीं डाली है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए बिक्रम मजीठिया ने 24 फरवरी को मोहाली की जिला अदालत में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद से ही बिक्रम मजीठिया पटियाला की जेल में हैं.
बिक्रम मजीठिया ने पटियाला जेल में अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था. इस मामले पर सुनवाई करते हुए 12 अप्रैल को कोर्ट ने कहा था कि कैदी की सुरक्षा का पूरा खयाल रखना जेल अधिकारियों की जिम्मेदारी है.
पिछले साल दर्ज हुआ था मामला
पटियाला सेंट्रल जेल के अधिकारी बिक्रम मजीठिया के इस आरोप पर अपना पक्ष रख चुके हैं. एक सीनियर अधिकारी ने कोर्ट में डॉक्यूमेंट फाइल करते हुए बताया कि बिक्रम मजीठिया की सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है. इसके साथ ही जेल अधिकारी ने दावा किया था कि बिक्रम मजीठिया की सभी बुनियादी जरूरतें भी पूरी हो रही हैं.
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पिछले साल 20 दिसंबर को ड्रग्स केस के तहत मामला दर्ज हुआ था. विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को राहत दे दी थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद से बिक्रम मजीठिया को ड्रग्स केस में कोई राहत नहीं मिली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)