Punjab News: ड्रग्स केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बिक्रम मजीठिया, राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पटियाला की जेल में बंद हैं. पंजाब की भगवंत मान सरकार मजीठिया पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Majithia) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका कई बार रिजेक्ट हो चुकी है. हाई कोर्ट के बाद अब बिक्रम सिंह मजीठिया सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी तक बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.
यह दूसरा मौका है जब ड्रग्स केस को लेकर बिक्रम सिंह मजीठिया सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने पहले बिक्रम मजीठिया को थोड़ी राहत दी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने 24 फरवरी को सरेंडर कर दिया था.
इसके बाद से ही बिक्रम सिंह मजीठिया पटियाला की जेल में बंद हैं. बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पहले मोहाली कोर्ट और फिर हाई कोर्ट से रिजेक्ट हो चुकी है. बिक्रम मजीठिया का कहना है कि उन्हें ड्रग्स केस में राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है.
मजीठिया पर शिकंजा कस रही है आप सरकार
भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने हालांकि बिक्रम सिंह मजीठिया पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने पंजाब में ड्रग्स के कारोबार के लिए बिक्रम सिंह मजीठिया को जिम्मेदार ठहराया था.
सीएम बनने के तुरंत बाद ड्रग्स केस की जांच के लिए भगवंत मान ने नई एसआईटी का गठन किया. चार मेंबर्स की टीम की कमान आईजी (क्राइम ब्रांच) गुरशरण संधू के पास है. इससे पहले तीन मेंबर्स की टीम की अगुवाई एआईजी बलराज सिंह कर रहे थे.