Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की चुनौती को स्वीकार कर लिया है. बिक्रम मजीठिया ने एलान किया है कि सिर्फ अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बिक्रम मजीठिया मजीठा सीट से अपना नॉमिनेशन वापस लेंगे. मजीठा सीट से बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव मजीठिया अपनी किस्मत आजमाएगी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को सिर्फ एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. मजीठा सीट से विधायक बिक्रम मजीठिया ने पहले मजीठा सीट छोड़ने के इंकार किया था. लेकिन अब बिक्रम मजीठिया ने एलान कर दिया है कि वह सिर्फ अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.
मजीठिया ने कहा, ''मुझ से बार बार पूछा जा रहा था कि दोनों सीटों से चुनाव में जीत दर्ज करने पर मैं किस सीट को छोडूंगा. मेरे लिए यह भावुक फैसला है. मजीठा हमेशा मेरा साथ खड़ा रहा है. मैं लोगों की अनुमति लेना चाहता हूं. मजीठा सीट से मेरी पत्नी गनीव चुनाव लड़ेंगी. मैं सिर्फ सिद्धू के खिलाफ लड़ाई लडूंगा.''
गनीव मजीठिया लड़ेंगी चुनाव
बिक्रम मजीठिया की पत्नी गनीव अब मजीठा विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार होंगी. गनीव मजीठिया ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है.
बिक्रम मजीठिया के इस फैसले से अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट का चुनाव और ज्यादा रोचक हो गया है. पिछले करीब 10 साल से बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू ने एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया है. बीजेपी में रहते हुए भी नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाए थे.
Punjab Election: अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे बलबीर राजेवाल, लगाए ये गंभीर आरोप