Punjab Election: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा सीट से अपना नाम वापस ले चुके हैं. बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) की पत्नी गनीव कौर अब मजीठा विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हैं. गनीव कौर ने कहा कि जब उनके पति ने उनसे अमृतसर की मजीठा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहा तो उन्हें ऐसा लगा जैसे वह मजाक कर रहे हैं.


गनीव कौर ने कहा कि उन्होंने कभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा था. कौर ने अमृतसर के कत्थूनंगल में धार्मिक स्थलों का दौरा कर अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की. शिअद के नेता मजीठिया ने मंगलवार को कहा था कि मजीठा सीट से उनके स्थान पर उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी और वह खुद अमृतसर पूर्व सीट से लड़ेंगे जहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मैदान में हैं.


मजीठिया, अमृतसर की मजीठा सीट का प्रतिनिधित्व 2007 से कर रहे हैं. गनीव कौर ने कहा, ''मैं पूरी कोशिश करूंगी. मैं मजीठा निर्वाचन क्षेत्र का ध्यान उसी तरह रखूंगी जैसे अपने बच्चों का रखती हूं.''


सिद्धू को चुनौती दे रहे हैं बिक्रम मजीठिया


चुनाव लड़ने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर, कौर ने कहा कि उनके घर पर राजनीति से संबंधित बहुत सी बातें होती थीं लेकिन उन्होंने कभी राजनीति में एंट्री करने के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि उनके पति ने उन्हें चुनाव लड़ने को कहा. कौर ने कहा, ''मुझे लगा वह मजाक कर रहे हैं. जब वह चुनावी समर में शामिल हो गई हैं तो अब विकास के एजेंडे को आगे ले जाएंगी.''


बिक्रम मजीठिया अमृतसर ईस्ट से अपने धुर विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती दे रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को मजीठा सीट छोड़ने की चुनौती थी. सिद्धू की इस चुनौती को बिक्रम सिंह मजीठिया ने स्वीकार किया है.


Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस का चेहरा बन सकते हैं चरणजीत चन्नी, 6 फरवरी को राहुल गांधी करेंगे एलान