Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार को घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रचने की न्यायिक मांग की है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जेलों से हर दिन हत्या की साजिश रची जाती है. पंजाब की जेलें गैंगस्टरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गई हैं.
गैंगस्टरों को जेलों में सुविधाएं मुहैया कराए जाने का आरोप
बिक्रम सिंह मजीठिया ने सीएम भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब की जेलों में लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा और अन्य गैंगस्टरों को स्मार्ट फोन से लेकर हर सुविधा मुहैया कराई जाती है. बठिंडा जेल में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की साजिश रचना और जेल में बैठकर AK47 राइफलों का इंतजाम करना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि जेल विभाग क्या कर रहा है. मजीठिया ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई से पहले भी पंजाब की जेल में पूछताछ हुई थी. लेकिन पंजाब सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो स्वंय हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था. अकाली नेता मजीठिया ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अपील कि है वो स्वयं इस मामले में संज्ञान लें.
‘सिद्धू मूसेवाला को भी नहीं मिला न्याय’
बिक्रम सिंह मजीठिया ने दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश भी जेल से ही रची गई थी अभी तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है. इसके अलावा मजीठिया ने भगवंत मान सरकार से सवाल किया है कि मुख्तार अंसारी को वीवीआईपी सुविधाओं का खर्च वापस लेने की बात की गई थी, लेकिन अभी तक खर्च वापस क्यों नहीं लिया गया. वहीं मजीठिया ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. जिसके लिए सीधे तौर पर सीएम भगवंत मान की जिम्मेदारी बनती है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 'किसान आंदोलन के समय किसानों पर दर्ज नहीं हुआ एक भी मामला', डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का दावा