Punjab ADGP Harpreet Siddhu: शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूरिव मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को जान का खतरा है. पार्टी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मजीठिया को एडीजीपी द्वारा फंसाया जा रहा है. शिअद ने राज्य के एडीजीपी हरप्रीत सिद्धू पर एक और फर्जी मामले में मजीठिया को फंसाने का आरोप लगाया. वहीं इस मामले पर बिक्रम मजीठिया की पत्नी और मजीठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक गनिव कौर मजीठिया ने डीजीपी को पत्र लिखा है. 


तत्काल एडीजीपी के पद से हटाया जाए
मजीठिया की पत्नी के पत्र का हवाला देते हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता महेश इंदर ग्रेवाल और डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने मांग की है कि हरप्रीत सिद्धू को तत्काल एडीजीपी (जेल) के पद से हटाया जाए और इस मामले में तत्काल जरूरी कार्रवाई की जाए. 


Sangrur Bypoll: सीएम मान का गढ़ संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए तैयार, इन पांच पार्टियों ने उतारे अपने प्रत्याशी


मजीठिया और हरप्रीत सिद्धू के परिवारों की पुरानी दुश्मनी
अकाली दल के नेताओं ने आगे कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया और हरप्रीत सिद्धू के परिवारों के बीच पुरानी दुश्मनी है. हरप्रीत सिद्धू पूर्व मंत्री के साथ अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर सकते हैं. वहीं अकाली नेताओं ने कहा कि हाल ही में मौजूदा जेल मंत्री ने पटियाला जेल का दौरा किया था. इसके बाद मजीठिया को सबसे बेकार बैरक में बंद कर दिया गया जो मानव अधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन है. सरकार को मजीठिया की सुरक्षा को लेकर जल्द कोई फैसला लेना चाहिए. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही वीआईपी लोगों की सुरक्षा का मामला उठने लगा है.


'अंतिम अरदास' में भावुक हुए Sidhu Moose Wala के पिता, बेटे के चुनाव लड़ने की इच्छा बताते हुए कही यह बड़ी बात