Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को तगड़ा झटका लगा है. मोहाली (Mohali) की कोर्ट ने बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत को 22 मार्च तक बढ़ा दिया है. बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स केस के मामले में पटियाला (Patiala) की सेंट्रल जेल में बंद हैं.
बिक्रम सिंह मजीठिया की रेगुलर जमानत याचिक को मोहाली की कोर्ट ने पहले ही रिजेक्ट कर दिया था. मोहाली कोर्ट ने मंगलवार को साफ किया कि ड्रग्स केस के मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत 22 मार्च तक बढ़ाई जा रही है.
पंजाब विधानसभा चुनाव की वजह से बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी तक रोक लगा रखी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने 24 फरवरी को मोहाली की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. 24 फरवरी को मोहाली कोर्ट ने बिक्रम सिंह मजीठिया को 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
पटियाला जेल ने भी बरती सख्ती
बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर पटियाला का जेल प्रशासन भी अब सख्ती बरत रहा है. पिछले हफ्ते शिरोमणि अकाली दल के कई बड़े नेता पटियाला की सेंट्रल जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने पहुंचे थे. लेकिन अब जेल प्रशासन की ओर से साफ कर दिया गया है कि परिवार के किसी एक सदस्य को ही हफ्ते में दो बार बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने की इजाजत होगी.
बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में शिरोमणि अकाली दल को तगड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. अधिकतर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल को पंजाब में 10 से 20 सीटें मिल सकती हैं. शिरोमणि अकाली दल की ओर से एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया गया है.
Punjab Election: भगवंत मान ने किया दावा, पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाए आम आदमी पार्टी