Punjab News: अवैध रेत खनन के मामले में ईडी द्वारा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी की गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासत गरम हो गई है. शिरोमणि अकाली दल ने चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया है. बिक्रम सिंह मजीठिया ने दावा किया है कि भूपिंदर सिंह के बाद इस मामले में चरणजीत सिंह का नंबर आएगा.
बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा, ''पहले ये बात सबके सामने रखी थी तीन लोगों की बात थी चन्नी, हनी और मनी हनी की पहचान ये है कि वो चन्नी का रिश्तेदार है हनी और हनी पकड़े गए है चन्नी की बारी है. ये पंजाब के लोगों को खजाने की लूट है. ये हनी के पैसे नहीं है वो तो सिर्फ खजानची है.
बिक्रम मजीठिया ने चरणजीत सिंह चन्नी के इस मामले में शामिल होने का दावा किया. उन्होंने कहा, ''10 करोड़ का केस पकड़ा गया. पैसा कहां से आया था ये बहुत बड़ा घोटाला है अभी चन्नी की बारी आएगी. ये पैसा चन्नी का है ये पैसा हनी का नहीं है. कांग्रेस का घोटाला है. कानून सबसे बड़ा है कानून किसी के लिए अलग नहीं है कानून सबके लिए एक है.''
ईडी इसलिए कर रहा है कार्रवाई
ईडी ने पिछले महीने अवैध रेत खनन के पुराने मामले में छापेमारी की थी. भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों से ईडी ने 8 करोड़ रुपये बरामद किए थे. ईडी ने गुरुवार को भूपिंदर सिंह हनी को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी को गिरफ्तार कर लिया. ईडी की कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है.
कांग्रेस पार्टी ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रही है. वहीं चरणजीत सिंह चन्नी दावा कर रहे हैं कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है.
Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ ने लिया यू-टर्न, सीएम उम्मीदवार के लिए चरणजीत चन्नी का समर्थन किया