Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ड्रग्स केस में अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब सामने आ चुके हैं. बिक्रम मजीठिया बुधवार को ड्रग्स केस की जांच कर रही एसआईटी के सामने पेश हुए. बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने कहा है कि वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. 


मजीठिया के वकील दमनबीर सिंह सोबती ने कहा कि पूर्व मंत्री हर संभव तरीके से जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं. मजीठिया ने कहा, ''मैं एसआईटी के समक्ष पेश हुआ. मेरा न्याय में पूरा विश्वास है और मैं जांच में पूरा सहयोग दूंगा.


पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को मामले में शिअद नेता को अग्रिम जमानत देते हुए उन्हें बुधवार को सुबह 11 बजे जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था. पंजाब के पूर्व मंत्री को सुनवाई की अगली तारीख तक देश नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है. साथ में जांच एजेंसी के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी लाइव लोकेशन साझा करने को भी कहा गया है.


सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार


बिक्रम मजीठिया ने अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश होने का आरोप लगाया है. बिक्रम मजीठिया ने कहा, ''मैं नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. अगर समर्थक कहते हैं तो मैं विधानसभा चुनाव सिद्धू के खिलाफ ही लडूंगा.''


मजीठिया के खिलाफ पिछले महीने एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. मोहाली की एक अदालत ने 24 दिसंबर को उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था.


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, राजनीतिक पर्यटक करार दिया