Punjab Politics: पंजाब में अमृतसर के गोल्डन टेंपल में शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के बाद सियासत गरमाई हुई है. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से हमलावर नारायण सिंह चौरा को सम्मानित करने के बयान पर अब शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी बिट्टू के बयान को सपोर्ट करती है तो उसे स्पष्ट करना चाहिए. 


शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा, ''मैंने रवनीत सिंह बिट्टू की बात को कभी गंभीरता से नहीं लिया है. लेकिन जब मिनिस्टर ऐसी बात बोलते हैं तो आपको सवाल पूछना पड़ता है. कोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाता है तो दिमाग में काफी झटके पड़ जाते हैं क्योंकि आइडियोलॉजी बिल्कुल अलग-अलग है.'' 






4 दिसंबर को रवनीत बिट्टू निंदा कर रहे थे- मजीठिया


उन्होंने आगे कहा, ''मैं समझता हूं कि इस बात का असर ही बिट्टू जी पर है क्योंकि वो हाल में हुए चुनाव में हार गए थे. 4 दिसंबर को संसद के बाहर वो इसकी निंदा कर रहे हैं और बादल साहब की सरकार का जिक्र कर रहे हैं कि 2009 में मेरे को फोन आया कि नारायण सिंह चौरा आपकी गाड़ी में टक्कर मारेगा और आपको उड़ा देगा. जब बादल साहब के कानों में ये बात पड़ी तो उन्होंने एसएसपी को इंफॉर्म करने के लिए बोला. बादल साहब का लगाया हुआ एसएसपी थे रणवीर खटरा, सूचना दी गई और रवनीत बिट्टू बच गए.'' 


बीजेपी को कई सारे सवालों के जवाब देने हैं- बिक्रम सिंह मजीठिया


मजीठिया ने ये भी कहा, ''केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू जी ने अपने बयान में 4 दिसंबर को हमले की निंदा की थी लेकिन आज स्वागत करना सवाल खड़े करता है. बीजेपी को कई सारे सवालों के जवाब देने होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बताएं कि उनका मिनिस्टर गोल्डन टेंपल में हुए हमले को जस्टिफाई कर रहा है. क्या आप सहमत हैं? गुरु घर में गोली चली, क्या बीजेपी इस बात से सहमत है?


उन्होंने कहा, ''सुखबीर सिंह बादल साहब केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं, डिप्टी सीएम भी रहे हैं. वो किसी बच्चियों और बच्चे के बाप भी हैं. उनका परिवार है. क्या एक मिनिस्टर को ये बातें शोभा देती है कि गोली मारने वालों के तरफ खड़े हो जाना और फिर इस बात की तुलना जाकर करना. जिन्होंने 30-35 तक की सजा काट ली है. पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारे का भी व्यूज दूसरी तरफ लिया ही गया है.'' 


क्या बीजेपी नारायण सिंह चौरा को सपोर्ट करती है- मजीठिया


बिक्रम सिंह मजीठिया ने आगे कहा, ''आज कोई क्राइम कर रहा है और आप उसके पक्ष में आ रहे हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या वो नारायण सिंह चौरा को सपोर्ट करते हैं क्योंकि वो तो आईएसआई का एजेंट है. उनका स्लीपर सेल है. उनके घर से आरडीएक्स और एक एके-47 राइफल बरामद हुई है. अगर बीजेपी बिट्टू के बयान को सपोर्ट करती है तो उसे स्पष्ट करना चाहिए. किसानों के बारे में भी कभी ये गुंडा बोलते हैं तो कभी बोलते हैं कि ये बहुत पैसे कमा लिए. ऑल इज नॉट वेल. उनके दिमाग में कोई परेशानी है.''


रवनीत सिंह बिट्टू ने क्या कहा?


केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर तंज कसा था. उन्होंने कहा, ''जिस तरह अकाली दल ने पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे बिक्रम सिंह मजीठिया को गले लगाया था. उसी तरह नारायण सिंह चौरा को भी गले लगाया जाना चाहिए. उसका सम्मान करना चाहिए.''


ये भी पढ़ें:


अमृतसर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, हैंड ग्रेनेड और ड्रोन के साथ 10 लोग गिरफ्तार